थल सेना में लेफ्टिनेंट बनीं देवभूमि की बेटी, पुणे में हुई पासिंग आउट परेड

पुणे में गुरुवार को पासिंग आउट परेड के बाद उत्तराखंड में हल्द्वानी की बेटी डॉ. दृष्टि राजपाल थल सेना में लेफ्टिनेंट बन गई हैं। गणपति बिहार फेज-1 निवासी डॉ. अतुल राजपाल का रामपुर रोड अग्रसेन भवन के समीप क्लिनिक है। डॉ. अतुल की पत्नी गुंजन राजपाल नथुवाखान में आयुष विभाग डॉक्टर हैं।


 

डॉ. अतुल ने बताया कि बेटी ने 2015 में 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद आर्म फोर्सेज मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए टेस्ट दिया। पहले ही प्रयास में उनका चयन पुणे स्थित आर्म फोर्सेज मेडिकल कॉलेज के लिए हो गया था।

यहां से दृष्टि ने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की। उन्हें इंटर्नशिप के लिए पहली पोस्टिंग सिकंदराबाद में मिली है। कोरोना वायरस के चलते पासिंग आउट परेड में इस बार बच्चों के परिजनों को आमंत्रित नहीं किया गया। दृष्टि का छोटा भाई गर्वित राजपाल पंतनगर यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रहा है।